T20 World Cup 2024: विश्व कप में क्रिकेटर्स नहीं इस भारतीय महिला का जलवा, फैशन और लुक्स की हो रही तारीफ, ICC भी हुआ मुरीद

ICC Women T20 World Cup 2024 : यूएई में महिला टी 20 विश्व कप खेला जा रहा है. विश्व कप में एक भारतीय के लुक्स और फैशन की खूब चर्चा है. ICC ने भी वीडियो शेयर कर इस महिला की तारीफ की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan taking all lime light for her looks and fashion during ICC Women T20 World Cup 2024

ICC Women T20 World Cup 2024 (Image- Social Media)

Advertisment

ICC Women T20 World Cup 2024: पुरुषों के टी 20 विश्व कप के बाद अब महिलाओं का टी 20 विश्व कप शुरु हो चुका है. पहले महिला विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और देश में हो रही हिंसा की वजह से ICC ने इस टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर किया है. 

भारतीय टीम का शानदार आगाज

टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार के रुप में भाग ले रही है. वॉर्म अप मैच जीत कर टीम इंडिया ने विश्व कप की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है. 

ये महिला चर्चा में

विश्व कप में भारत सहित कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जिनके दुनियाभर में फैंस हैं लेकिन टूर्नामेंट में सुर्खियों में एक भारतीय महिला है जो कि क्रिकेटर नहीं है. 

लुक्स और फैशन की वजह से चर्चा में

आईसीसी टी 20 विश्व कप में संजना गणेशन प्रेजेंटर के तौर पर हिस्सा ले रही हैं. गणेशन अपनी कमेंट्री के साथ ही लुक्स और फैशन की वजह से चर्चा में हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल

संजना गणेशन विश्व कप में कितनी चर्चा में हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईसीसी ने उनकी वीडियो शेयर की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

इस स्टार गेंदबाज से नाता 

संजना गणेशन बेशक क्रिकेट प्रेजेंटर हैं लेकिन उनका इसके अलावा भी क्रिकेट से गहरा नाता है. दरअसल, संजना दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी हैं. किसी सीरीज के दौरान ही इन दोनों की मुलाकात हुई थी और कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में इन दोनों शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अंगद है. बुमराह जितने बेहतरीन क्रिकेटर हैं संजना उतनी ही अच्छी प्रेजेंटर हैं. क्रिकेटर वर्ल्ड में इनकी जोड़ी आदर्श के रुप में देखी जाती है.  

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya: बांग्लादेश सीरीज में हार्दिक पांड्या बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, इन दो दिग्गजों को छोड़े देंगे पीछे

ये भी पढ़ें-  ऋषभ पंत के साथ इस दिग्गज बल्लेबाज का भी है जन्मदिन, IPL में कर चुका कप्तानी, इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं 10 शतक

ये भी पढ़ें-  बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान का कप्तान, यूनिस खान ने भी दिया समर्थन

cricket news in hindi jasprit bumrah Sanjana Ganesan ICC Women T20 world cup 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment