Advertisment

ICC Rankings: जो रुट ने केन विलियमसन को पछाड़ा, टॉप 10 में भारत 3 बल्लेबाज

ICC Rankings: आईसीसी ने बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रुट टेस्ट में दुनिया को नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
Joe root becomes number test batsman in ICC rankings Rohit Sharma and Virat Kohli are in TOP 10

ICC Rankings: जो रुट ने केन विलियमसन को पछाड़ा (Photo- Social Media)

Advertisment

ICC Rankings: आईसीसी ने बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रुट टेस्ट में दुनिया को नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. रुट ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. जो रुट की 872 रेटिंग है जबकि केन विलियमसन की 859 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 

टॉप 10 में भारत के 3 बल्लेबाज

आईसीसी द्वारा जारी की गई हालिया टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के 3 बल्लेबाज शामिल हैं. 751 रेटिंग के साथ रोहित शर्मा छठे, 740 अंक के साथ यशस्वी जायसवाल 8 वें और 737 अंक के साथ विराट कोहली 10 वें स्थान पर हैं.  बाबर आजम तीसरे, डेरिल मिचेल चौथे, स्टीव स्मिथ पांचवें, हैरी ब्रुक 7 वें दिमुथ करुणा रत्ने 9 वें स्थान पर हैं.  

वनडे और टी 20 रैकिंग पर नजर 

वनडे में बाबर आजम पहले, शुभमन गिल दूसरे, विराट कोहली तीसरे, रोहित शर्मा चौथे. हैरी टैक्टर पांचवें, डेरिल मिचेल छठे, डेविड वॉर्नर 7 वें, पथुम  निसांका आठवें, डेविड मलान 9 वें औ रस्सी वानडर डसन 10 वें स्थान पर हैं. 

टी 20 में ट्रेविस हेड पहले,सूर्यकुमार यादव दूसरे, फिल सॉल्ट तीसरे, यशस्वी जायसवाल चौथे, बाबर आजम 5 वें, मोहम्मद रिजवान छठे, जोस बटलर 7 वें, ऋतुराज गायकवाड़ 8 वें, ब्रैंडन किंग 9 वें और जॉनसन चार्ल्स 10 वें स्थान पर हैं. 

ये भी पढ़ें-  'वापस आते समय अपना...', टी 20 सीरीज जीतने के बाद भी गौतम गंभीर का खिलाड़ियों को सख्त निर्देश

Virat Kohli Rohit Sharma ICC Test Rankings latest Icc Test Rankings Batsmen joe root news
Advertisment
Advertisment
Advertisment