Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 के बाद से ही लगातार आलोचना का शिकार हो रही है. टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को अमेरिका जैसे नए देश ने हरा दिया था. इस हार की वजह से टीम सुपर 8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. इसी के बाद से टीम में झगड़े, फिक्सिंग, जैसी खबरें सामने आने लगी.
विश्व कप के बाद से पाकिस्तान का क्रिकेट सत्र फिर से शुरु हो रहा है. बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर आने वाली है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कैंप हो रहा है. टेस्ट कप्तान शान मसूद जब प्रेस कांफ्रेंस पहुंचे तो उनसे ऐसा सवाल हुआ कि वे भड़क गए.
फिक्सिंग के सवाल पर भड़के
प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे शान मसूद से एक पत्रकार ने ऐसा सवाल किया कि वे भड़क गए. पत्रकार ने पूछा कि अरशद नदीम ने गोल्ड जीतकर देश का नाम ऊंचा किया इसके बाद उनपर दौलत और शोहरत बरस रही है. क्या आप खिलाड़ियों को ये संदेश देंगे कि वे भी देश को जीताएं तो फिक्सिंग से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. इस सवाल पर शान मसूद भड़क गए.
कप्तान का जवाब
पत्रकार के फिक्सिंग सबंधी सवाल पर शान मसूद ने कहा, 'मैं किसी की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकता. मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई भी ऐसा खिलाडी़ है जिसकी ईमानदारी पर सवाल उठाया जा सके. मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि टीम का हर खिलाड़ी देश के लिए मैच जीतना चाहता है. हमें हारते हुए दुख होता है.' इसके साथ ही मसूद ने कहा कि, 'अरशद नदीम देश के हीरो हैं और गोल्ड जीतने के बाद उनका कद और बढ़ गया है. वे निश्चित रुप से देश के लिए प्रेरणा हैं. हम भी उन्हीं की तरह देश का नाम रौशन करेंगे.'
ये भी पढ़ें- यूं ही नहीं अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा की दोस्ती के चर्चे, 25 सेकेंड का ये वीडियो आपका दिल खुश कर देगा