Advertisment

2025 में एलएसजी की इस टीम के लिए खेलेंगे विलियमसन और वोक्स, IPL 2024 में नहीं मिला था मौका

SA20 2025 : साउथ अफ्रीका टी 20 लीग वैश्विक ब्रांड के रुप में तेजी से उभर रही है. इस लीग का  हिस्सा दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी बन रहे हैं. केन विलियमसन और क्रिस वोक्स भी साउथ अफ्रीका टी 20 लीग का हिस्सा बन गए  हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Kane Williamson- Chris Woakes

2025 में एलएसजी की इस टीम के लिए खेलेंगे विलियमसन और वोक्स (Pic- Social Media)

Advertisment

SA20 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के बाद साउथ अफ्रीका टी 20 लीग वैश्विक ब्रांड के रुप में तेजी से उभर रही है. इस लीग का  हिस्सा दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी बन रहे हैं. केन विलियमसन और क्रिस वोक्स भी साउथ अफ्रीका टी 20 लीग का हिस्सा बन गए  हैं. वोक्स और विलियमसन को डरबन सुपर जायंट्स ने साइन किया है. डरबन सुपर जायंट्स आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स की इकाई है. केन विलियमसन और वोक्स पहली बार साउथ अफ्रीका लीग में खेलते दिखेंगे. इस लीग का तीसरा एडिशन 9 जनवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा. 

IPL 2024 का में नहीं मिला मौका 

केन विलियमसन ने टी 20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी अपना नाम वापस ले लिया था. उसी समय उन्होंने साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में खेलने के संकेत दिए थे. बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. वे 2024 में जीटी की तरफ से सिर्फ 2 मैच खेल पाए. वहीं क्रिस वोक्स आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें टीम ने एक भी मैच खेले  का मौका नहीं दिया. 

टी 20 करियर पर नजर 

केन विलियमसन ने 2015 से 2024 के बीच आईपीएल में 79 मैच खेले हैं जिसमें 18 शतक लगाते हुए उन्होंने 2128 रन बनाए हैं. वे एसआरएच की कप्तानी भी कर चुके हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए 93 टी 20 मैचों में 18 अर्धशतक लगाते हुए वे 2575 रन बना चुके हैं.  वहीं अगर क्रिस वोक्स की करें तो इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने 21 मैचों 30 विकेट लिए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए 33 मैचों में वे 31 विकेट ले चुके हैं. वोक्स एक गेंद और बल्ले से जबरदस्त परफॉर्मर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड या आईपीएल में उन्हें उतने मौके नहीं मिले जितने बेन स्टोक्स और सैम करन को मिले.

ये भी पढ़ें-  IND W vs BAN W: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई

chris woakes Kane Williamson News in Hindi SA20 2025
Advertisment
Advertisment