Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अबतक रिकॉर्ड मेडल अपने नाम किया है. भारत को 25वां मेडल मिल गया है. भारतीय पैरा एथलीट कपिल परमार ने पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किलोग्राम कैटेगिरी के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने ब्राजील के पैरा एथलीट एलील्टन ओलिवेरा को 10-0 से मात दिया और ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. 24 साल के कपिल परमार ने चैंप-डे-मार्स एरिना में इस मैच को जीता.
सिर्फ 33 सेकेंड में रचा इतिहास
कपिल परमार ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के मार्कोस ब्लांको को 10-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस मैच को जीतकर कपिल के पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें थीं, लेकिन फिर ईरान के एथलीट के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में ईरान के जुडोका बनिताबा खोर्रम ने कपिल को 10-0 से हराया था. ऐसे में कपिल के पास ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेलना पड़ा. इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 33 सेकेंड में मेडल अपने नाम कर लिया.
मेडल टैली में ये है भारत का स्थान
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का ये 25वां मेडल है. भारत की झोली में अबतक 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और अब 11 ब्रॉन्ज आ हो गए हैं. इस तरह मेडल टैली में भारत 14वें स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय एथलीट्स ने एक दिन पहले ही टोक्यो पैरालंपिक के आंकड़े को पार कर इतिहास रच दिया था. टोक्यो में भारत की झोली में कुल 19 मेडल आए थे. पैरालंपिक गेम्स 8 सितंबर तक चलने हैं और अभी भी भारतीय खिलाड़ी कई अन्य इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं, जिससे 25 का आंकड़ा बढ़ना तय है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी को रिटेन करना होगी RCB की सबसे बड़ी गलती, फिर टूटेगा ट्रॉफी जीतने का सपना!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी कड़ोरों की दांव, पिछले सीजन एक ने मचाया था गदर