IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर होगी. इससे पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत ए को 7 विकेट से हराया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 7 नवंबर से शुरू होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी देखने को मिल सकती है. पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने उतरे थे.
अभिमन्यु ईश्वरन के साथ केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल (KL Rahul) और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के मेन स्क्वाड से पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं कप्तान गायकवाड़ मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते सकते हैं.
पर्थ में खेला जाएगा IND vs AUS का पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की खेलने की संभावना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने के बाद रोहित ने कहा था कि पर्थ टेस्ट का वो हिस्सा होंगे वो अभी तय नहीं है.
ऐसे में पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन में कोई एक ओपनिंग कर सकता है. ये दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भी खेलेंगे, जिससे उनकी तैयारिया भी और अच्छी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने जिसे दिया धोखा उसे अब मुंबई इंडियंस देगी सहारा! रोहित की कप्तानी में MI के लिए किया था डेब्यू
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए 2016 के ऑक्शन में DC, MI और RCB के बीच हुई थी जंग, इस बार CSK लगा सकती है बड़ी बोली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बेन स्टोक्स का आईपीएल करियर खत्म? BCCI का नया नियम उन्हें अब कभी खेलने नहीं देगा