Paralympic 2024 : भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक ऐतिहासिक रहा है. पेरिस में भारतीय एथलिटों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 4 सितंबर ने 4 सिंतबर 2025 को तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने गोल्ड जीता वहीं धर्मवीर ने क्लब थ्रो में गोल्ड जीता. 33 वर्षीय हरविंदर ने पोलैंड के लुकाज सिजेक को 6-0 से हराया. मेन्स क्लब थ्रो (F51) में धर्मबीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चौथे प्रयास में 34.92 मीटर का थ्रो करते हुए गोल्ड जीता. इसी इवेंट में प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीता.
देश को कितने मेडल?
भारत ने पैरालंपिक 2024 में अबतक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. टोक्यो पैरालंपिक 2021 में जीते 19 मेडल का रिकॉर्ड भारत ने पीछे छोड़ दिया है. भारत 2024 में अबतक 24 मेडल जीत चुका है. भारत ने अबतक 24 मेडल जीते हैं. इसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रांज मेडल जीते हैं.
किस स्थान पर टीम इंडिया?
पेरिस पैरालंपिक की मेडल सूची में 24 मेडल के साथ भारत 13 वें स्थान पर पहुंच गया है. टॉप 5 पोजिशन की बात करें तो 62 गोल्ड सहित 135 मेडल लेकर चीन पहले स्थान पर है. 33 गोल्ड के साथ 74 मेडल लेकर ग्रेट ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. 25 गोल्ड सहित 63 मेडल लेकर अमेरिका तीसरे, 16 गोल्ड सहित 28 मेडल लेकर नीदरलैंड चौथे और 15 गोल्ड सहित 50 मेडल लेकर फ्रांस पांचवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मालामाल होंगे ये 5 युवा खिलाड़ी, टीमें लगा सकती हैं करोड़ों की बोली
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Tax: कोहली-धोनी से लेकर सचिन-गांगुली तक, किस क्रिकेटर ने कितना भरा टैक्स? किसने दिया 66 करोड़