Lakshya Sen Bronze Medal Match Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन भारत के हाथ से दो मेडल फिसल गए हैं. लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए हैं. उन्हें मलेशिया के ज़ी जिया ली (Zii Jia Lee) ने 21-13, 16-21, 11-21 से हराया है. इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का बैडमिंटन में सफर यहीं समाप्त हो गया है. बैडमिंटन में भारतीय एथलीट पिछली तीन बार से मेडल जीतते आ रहे थे, लेकिन इस बार बैडमिंटन में देश को कोई मेडल नहीं मिला है. मुकाबले में लक्ष्य की कोहनी से लगातार खून बह रहा था, इसके बावजूद उन्होंने आखिरी तक मैदान नहीं छोड़ा.
चोटिल होने की वजह से लय खो दिए थे लक्ष्य सेन
लक्ष्य ने पहला गेम काफी आसानी से अपने नाम किया. उन्होंने मलेशिका के ज़ी जिया ली को 12-13 से हराया, लेकिन दूसरे गेम में उनकी कोहनी से खून बहने लगा, जिसके कारण उन्होंने मोमेंटम खो दिया. लक्ष्य के कोहनी के खून बार-बार कोट पर गिर रहे थे जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा रहा था. शायद यही कारण रहा कि लक्ष्य अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए.इस कारण दूसरे गेम में उन्हें 16-21 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे गेम में एक बार फिर लक्ष्य चोट की वजह से परेशान रहे और आखिरी में उन्हें 11-21 से गेम में हार का सामना करना पड़ा
शूटिंग में भी भारत के हाथ लगी निराशा
इसके अलावा आज भारत को शूटिंग में भी निराशा हाथ लगी. महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने से चूक गए. अनंतजीत-महेश्वरी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीनी खिलाड़ियों ने हरा दिया. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और तीनों ही निशानेबाजों ने दिलाए हैं.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस खेलगांव का क्यों है इतना बुरा हाल? अब पार्क में सोने को मजबूर गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी