Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के तीसरे मैच में गुजरात ग्रेट्स ने शानदार जीत हासिल की है. गुजरात ग्रेट्स ने टोयम हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टोयम हैदराबाद के कप्तान सुरैश रेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टोयम हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात ग्रेट्स ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात ग्रेट्स के जीत के हीरो 45 साल के साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने वैन विक रहे, जिन्होंने अपने शतक के दम पर टीम को एकतरफा जीत दिलाई.
173 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ग्रेट्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर 83 रन के स्कोर पर गुजरात ने पहला विकेट गंवाकर. कप्तान शिखर धवन 20 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लेंडल सिमंस 18 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि दूसरे छोर पर मोर्ने वैन विक टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौट. मोर्ने वैन विक (Morne van Wyk) ने 69 गेंदों पर 115 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 9 छक्के देखने को मिला.
रैना ने खेली विस्फोटक पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लेने वाले रैना की टीम हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. इसमें रैना टॉप स्कोरर रहे. टीम इंडिया के इस पूर्व दिग्गज ने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन की पारी तेज तर्रार पारी खेली. इसके अलावा पीटर ट्रेगो ने 36, गुरकीरत सिंह ने 26, चैडविक वॉल्टन ने 17 और जॉर्ज वॉर्कर ने 13 रन बनाए. गुजरात के लिए लियाम प्लंकेट, मनन शर्मा और एस प्रसन्ना ने 2-2 विकेट लिए. 1 विकेट शेनन गैब्रिएल को मिला.
यह भी पढ़ें: Travis Head: टी 20 या टेस्ट, कौन सा फॉर्मेट ट्रेविस हेड को लगता है मुश्किल, खुद किया खुलासा
यह भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: मयंक अग्रवाल की टीम इंडिया ए ने जीता दिलीप ट्रॉफी का खिताब, इंडिया सी को 132 रनों से हराया