Advertisment

LLC 2024 Schedule: लीजेंड्स लीग 2024 के शेड्यूल का ऐलान, इस खूबसूरत जगह पर खेला जाएगा फाइनल मैच

LLC 2024 Schedule: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. लीग का पहला मुकाबला मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच खेला जाएगा. लीग का फाइनल मैच श्रीनगर में होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
LLC 2024 Schedule

Legends League Cricket 2024 schedule: लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का इसी महीने यानी 20 सितंबर से आगाज होगा. इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच 16 अक्टूबर को श्रीनगर में खेला जाएगा. 200 से अधिक खिलाड़ियों वाले इस फ्रेंचाइजी लीग का आयोजन चार शहरों- जोधपुर, सूरत, जम्मू में और श्रीनगर में खेला जाएगा. इस तरह कश्मीर में 40 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की वापसी होगी. इस सीजन के पहले मैच में हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा (जिसे पहले भीलवाड़ा किंग्स के नाम से जाना जाता था) के बीच भिड़ंत होगी. 

Advertisment

कुल 25 मैचों में 6 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) के कुल 25 मैचों में से जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम 6 मैचों की मेजबानी करेगा. सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्ट स्टेडियम 6 मैचों की मेजबानी करेगी. वहीं, जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में 6 मैच आयोजित होगा. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम फाइनल सहित 7 मैचों का आयोजन करेगा.

पहली बार नजर आएंगे धवन-कार्तिक समेत ये खिलाड़ी

भारत में आयोजित LLC के पिछले सीजन में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, आरोन फिंच, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रॉस टेलर जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना जलवा बिखेरा था. इस सीजन में भारतीय लीजेंड्स शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, धवल कुलकर्णी और केदार जाधव लीजेंड्स लीग क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पूरा शेड्यूल

जोधपुर

  • 20 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 21 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम हैदराबाद टीम
  • 22 सितंबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात टीम
  • 23 सितंबर 2024: सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम
  • 24 सितंबर 2024: आराम का दिन
  • 25 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 26 सितंबर 2024: सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम

सूरत

  • 27 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 28 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
  • 29 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यास ओडिशा
  • 30 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 1 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 2 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
Advertisment

जम्मू

  • 3 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम हैदराबाद टीम
  • 4 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यस ओडिशा
  • 5 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
  • 6 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 6 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम हैदराबाद टीम
  • 7 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात टीम
  • 8 अक्टूबर 2024: रेस्ट डे

श्रीनगर

  • 9 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 10 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 11 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम गुजरात टीम
  • 12 अक्टूबर 2024: क्वालीफायर (पोजीशन 1 बनाम पोजीशन 2)
  • 13 अक्टूबर 2024: एलिमिनेटर (पोजीशन 3 बनाम पोजीशन 4)
  • 14 अक्टूबर 2024: सेमी फ़ाइनल (हारने वाला क्वालीफ़ायर बनाम एलिमिनेटर विजेता)
  • 15 अक्टूबर 2024: रेस्ट डे
  • 16 अक्टूबर 2024: फाइनल (विजेता क्वालीफायर बनाम विजेता सेमीफाइनल)
llc 2024
Advertisment