Advertisment

इस वजह से बांग्लादेश को बंद कर देनी चाहिए हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, देश के सम्मान से जुड़ी बात

Bangladesh: बांग्लादेश में सरकार परिवर्तन के बाद हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है जिसने पूरी दुनिया के हिंदुओं की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Liton Das proves why Bangladesh should not do violence against Hindus

Bangladesh: इस वजह से बांग्लादेश को बंद कर देनी चाहिए हिंदुओं के खिलाफ हिंसा (Image- Social)

Advertisment

Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से देश में रह रहे हिंदुओं के खिलाफ भयंकर हिंसा का दौर जारी है. वहां की कार्यवाहक सरकार और स्थानिय प्रशासन भी हिंदुओं की सुरक्षा करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. बांग्लादेश के लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि हिंदु भी उन्हीं की देश का हिस्सा हैं और उसके विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कुछ भी नहीं होना चाहिए. 

देश की बचाई लाज

बांग्लादेश की टीम इस समय में पाकिस्तान के दौरे पर है. पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था लेकिन दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की स्थिति बेहद खराब थी. पाकिस्तान के 274 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 26 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे. इस समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है. हार बांग्लादेश के सम्मान को गिराता. खासकर, तब जब पिछला टेस्ट टीम ने 10 विकेट से जीत जमकर जश्न मनाया था.  लेकिन बांग्लादेश के सम्मान के लिए हिंदु समाज का ही एक शेर आगे आया और न सिर्फ आगे आया बल्कि सम्मान को बचाते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. 

शतक जड़ मजबूत स्थिति में पहुंचाया

26 पर 6 विकेट खोने के बाद बांग्लादेश बेहद मुश्किल में स्थिति में थी लेकिन यहीं पर लिटन दास ने मोर्चा संभाला और अपना चौथा टेस्ट शतक लगाते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया. लिटन ने 238 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 138 रन की यादगार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 262 तक पहुंचा दिया. वे 9 वें विकेट के रुप में आउट हुए. ये लिटन की ही पारी थी जिसकी वजह से एक समय बड़े अंतर से पिछड़ रही बांग्लादेश सिर्फ 12 रन पाकिस्तान से दूर रही और मजबूत स्थिति में आ गई है. लिटन एक हिंदु हैं और उनके शतक ने ही बांग्लादेश का सम्मान बचाया है. ऐसे ही बांग्लादेश में रहने वाले तमाम हिंदु देश के विकास के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे में इस देश में हिंदुओं को सुरक्षा मिलनी चाहिए ताकि जब सम्मान की बात हो तो वे लिटन दास की तरह आगे आएं.

ये भी पढ़ें-   IND vs BAN T20 सीरीज तक Suryakumar Yadav नहीं होते हैं फिट तो कौन होगा भारत का कप्तान? ये हैं 2 विकल्प

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: इस युवा ऑलराउंडर पर टीमें लगाएगी करोड़ों की बोली! अपने IPL डेब्यू सीजन में ही मचाया था धमाल

 

PAK vs BAN PAK vs BAN 2nd Test
Advertisment
Advertisment