Mohammad Nabi Retirement: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो आखिरी बार वनडे क्रिकेट खेलेंगे. अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया है. सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान की 5 विकेट से जीत के बाद नबी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने संन्यास की बात की.
मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कुल 135 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. अवॉर्ड लेते समय Mohammed Nabi ने कहा, "मैंने पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही रिटायर होने का मन बना लिया था, लेकिन फिर हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गए. मुझे लगा कि मैं इस टूर्नामेंट में खेल सकता हूं."
मोहम्मद नबी है दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर
मोहम्मद नबी साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था. अफगानिस्तान क्रिकेट का इस मुकाम में पहुंचाने में नबी का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कई मौके पर टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया है. नबी ने अब तक 167 वनडे मैचों में बैटिंग करते हुए 3,600 रन और गेंदबाजी में 172 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में उनके नाम 2 शतक और 17 अर्धशतक है. नबी इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू करने से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी भिड़ंत तक वो वनडे मैचों में 2 शतक और 17 फिफ्टी भी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वाशिंगटन सुंदर, स्टोयनिस और ग्रीन नहीं...मेगा ऑक्शन में ये साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL Unique Record: आईपीएल में बोलती है भारतीय गेंदबाजों की तूती, यकीन ना हो तो खुद देख लें ये सॉलिड रिकॉर्ड