Advertisment

Mohammed Shami: फिट होकर मैदान पर लौटे शमी, Border Gavaskar Trophy से पहले कंगारूओं के उड़े होश

Mohammed Shami: इंजरी की वजह से एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी हुई है. उन्होंने आते ही बल्लेबाजों पर कहर बरपाना शुरु कर दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Social Media)

Advertisment

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से लगभग एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था, जिसके बाद से ही वो मैदान से दूर रहे. शमी इस दौरान रिहैब के दौर से ही गुजर रहे थे. उन्होंने एनसीए में अपनी फॉर्म और फिटनेस पर काम किया. अब शमी को रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया और उन्होंने अपने पहले ही मैच में विपक्षी टीम पर कहर बानकर टूटे हैं.

मोहम्मद शमी की शानदार वापसी 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. फिटनेस की वजह से मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी. Mohammed Shami फिट होने के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया. Ranji Trophy में बंगाल के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में शमी ने अपने घातक गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी. 

शमी की वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

मोहम्मद शमी की वापसी और उनका यह फॉर्म देख भारतीय फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि Border Gavaskar Trophy के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दें तो टीम इंडिया के पास कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है. भारत ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवहीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया है. 

वहीं मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद भी रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल हैं, लेकिन इन्हें भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का अधिक अनुभव नहीं है. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई Mohammed Shami को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह देगा? हालांकि शमी को ये फॉर्म देख BCCI उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में जरूर सोचेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी टेंशन बढ़ गई होगी.

कैसा है ऑस्ट्रेलिया में शमी का रिकॉर्ड?

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट खेले हैं और 44 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 टेस्ट खेले हैं और 31 विकेट लिए हैं. 56 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. ओवर ऑल शमी ने अब 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 229 विकेट उनके नाम है.    

यह भी पढ़ें:  Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में रचा गया नया इतिहास, एक ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, टूटा सबसे बड़ा कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह बना सकते हैं ये कीर्तिमान

ind-vs-aus ranji trophy mohammed shami Border Gavaskar Trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment