Mohammed Shami: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से मैदान से दूर हैं. पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप के दौरान वह चोटिल हुए थे, जिसके बाद से ही वो मैदान से बाहर हैं. अब शमी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसे टीम इंडिया और फैंस दोनों खुश हो जाएंगे. दरअसल शमी अब रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते नजर आएंगे. इसके बाद हो सकता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाए.
मोहम्मद शमी लंबे समय से रिकवरी और रिहैब के दौर से ही गुजर रहे थे. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि वह जल्दी ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अब शमी मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी कर रहे हैं. बंगाल क्रिकेट संघ ने इस बात की जानकारी की शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. यह मैच बुधवार से ही शुरू हो रहा है.
शमी की वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
Mohammed Shami की वापसी टीम इंडिया के लिए राहत वाली खबर है, क्योंकि Border Gavaskar Trophy के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दें तो टीम इंडिया के पास कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवहीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया है. मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद भी रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल हैं, लेकिन इन्हें भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का अधिक अनुभव नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो चुकी है टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन शमी को बाद में भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल तो रणजी ट्रॉफी में उनकी रिकवरी और फिटनेस पर BCCI की नजर रहेगी. देखना होगा कि रणजी ट्रॉफी में वह किस तरह की गेंदबाजी करते हैं. शमी ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 26.18 के औसत से 16 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत, केएल राहुल और अय्यर को भूल जाइए...मेगा ऑक्शन में ये 5 विदेशी प्लेयर्स मारेंगे बाजी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वाशिंगटन सुंदर, स्टोयनिस और ग्रीन नहीं...मेगा ऑक्शन में ये साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड