ISSF निशानेबाजी विश्व कप फाइनल्स में 14 भारतीय निशानेबाज लेंगे हिस्सा

भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले 14 निशानेबाजों में अंजुम मोदगिल और मनु भाकर ही ऐसी हैं जिन्होंने दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ISSF निशानेबाजी विश्व कप फाइनल्स में 14 भारतीय निशानेबाज लेंगे हिस्सा

image courtesy: IANS Photos

Advertisment

आगामी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स में 14 भारतीय निशानेबाज भाग लेंगे. यह टूर्नामेंट 17 से 23 नवंबर के बीच चीन के पुतियान में आयोजित किया जाएगा. आईएसएसएफ के अनुसार, इस वर्ष प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रविष्टियों को 12 से बढ़ाकर 18 कर दिया गया जिसके कारण 35 देशों के खिलाड़ियों ने आठ इवेंट्स में क्वालीफाई किया है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाला कोच बर्खास्त, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दी ये कठोर सजा

आईएसएसएफ ने कहा, "व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी 10 मीटर एयर राइफल/एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में हिस्सा ले सकेंगे और प्रेसिडेंट ट्रॉफी के लिए चुनौती दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक पूरा करने के लिए खेला अजीबो-गरीब शॉट, वीडियो वायरल

भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले 14 निशानेबाजों में अंजुम मोदगिल और मनु भाकर ही ऐसी हैं जिन्होंने दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई किया है. मोदगिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एवं 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्थान हासिल किया है जबकि भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एवं 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है.

इस वर्ष आईएसएसएफ निशानेबाजी वर्ल्ड कप के सभी चार चरणों में भारत ने 16 स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं.

Source : आईएएनएस

Sports News ISSF ISSF World Cup Shooting News ISSF Shooting
Advertisment
Advertisment
Advertisment