कनाडा में जूनियर आइस हॉकी टीम की बस की एक ट्रक भिड़ंत में 15 खिलाड़ियों की मौत और 14 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार को सस्कैचवन प्रांत के टिस्डेल के उत्तर में हाइवे 35 पर बस और ट्रक के टकराने की वजह से हुआ। बस में जूनियर आइस हॉकी की हमबोल्ड्ट ब्रॉन्सकोस के सदस्य थे। इसमें बस चालक समेत 28 लोग सवार थे।
स्थानीय समयानुसार, यह हादसा शाम पांच बजे हुआ। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने युवा खिलाड़ियों से जुड़ी इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं कल्पना नहीं कर सकता कि उनके माता-पिता पर क्या गुजर रही होगी। हमबोल्ड्ट समुदाय और इस भयानक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।'
आपको बता दें कि 'हम्बॉल्ट ब्रॉन्कोस' टीम सस्कैचवन जूनियर हॉकी लीग में खेलती है। इसके खिलाड़ी 'निपाविन हॉक्स' के खिलाफ एक मैच खेलने के लिए जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। टीम के सदस्यों की सूची से पता चला कि उनकी उम्र 16 से 21 साल के बीच थी।
और पढ़ेंः पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब, कथित संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप
Source : News Nation Bureau