शायद किसी ने इस बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा कि ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाला खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल में पकड़ा जाएगा. सियोल ओलंपिक 1988 में गोल्ड मेडल जीतने वाले हंगरी के जोल्ट बोर्काई (54) की कई प्राइवेट वीडियोज इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट रह चुके जोल्ट की कई वीडियोज पोर्न साइटों पर भी अपलोड कर दी गई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जोल्ट हंगरी के ग्योर शहर के मेयर भी हैं.
ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष बनते ही महेंद्र सिंह धोनी के लिए चयनकर्ताओं से बात करेंगे सौरव गांगुली
इंटरनेट पर लीक हुई वीडियोज में पाया गया कि जोल्ट अलग-अलग लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियोज में पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट ड्रग्स लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो जोल्ट ने पहले इन्हें फर्जी वीडियो बताकर कन्नी काट ली लेकिन बाद में उन्होंने अपनी करतूतों को स्वीकार कर लिया. इतना कुछ होने के बाद भी हंगरी के पूर्व जिम्नास्ट ने मेयर पद से इस्तीफा देने से साफ मना भी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- PKL 7: यू-मुम्बा को 37-35 से हराकर फाइनल में पहुंची बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली से होगा खिताबी मुकाबला
चारों ओर से फंस चुके जोल्ट बोर्काई ने अपनी सफाई में कहा है कि ये सब उनके आलोचकों का काम हो सकता है जो चुनाव में उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इंटरनेट पर सेक्स वीडियोज लीक होने के बाद जोल्ट ने जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ''मेरी वीडियोज के साथ छेड़छाड़ की गई है.'' हालांकि उन्होंने कई लड़कियों के साथ शारीरिक संबंधों की बातों को स्वीकार किया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो