पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरुआत जल्द होने वाली है. हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवम्बर से हो रहा है. इसके उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 नवम्बर को होगा. मंगलवार को ओडिशा सरकार के डिपार्टमेंट और स्पोर्ट्स ऐंड यूथ सर्विसेज ने हॉकी विश्व कप के शुभंकर (मैस्कट) 'ओली' को प्रसिद्ध पुरी के समुद्र तट पर लॉन्च किया. इसके साथ ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी लॉन्च की गई.
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान भी शामिल होंगे और वह प्रस्तुति भी देंगे. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे. लीग स्तर पर हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी.
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए और हॉकी का समर्थन करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाहरुख का शुक्रिया अदा किया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसम्बर को खेला जाएगा. इसी दिन कांस्य पदक के लिए भी मैच होगा.
और पढ़ें: Asian Para Games 2018 : संदीप कुमार ने रचा इतिहास, भारत के लिए भाला फेंक में बनाया विश्व रिकॉर्ड
इस मैस्कट को समुद्र तट पर स्कीईंग करते, लोगों का अभिवादन करते भी देखा गया. साथ ही इसने वहां मौजूद अधिकारियों से भी मुलाकात की.
बता दें कि भारत आजतक सिर्फ एक बार 1975 में विश्व कप जीत पाया है. हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
Source : News Nation Bureau