Advertisment

World Badminton Championship: श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय ने जीत से की शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंचे

किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता. इस जीत के साथ ही किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने एनगुयेन के अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.

author-image
vineet kumar1
New Update
World Badminton Championship: श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय ने जीत से की शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंचे

BWF World Championship: श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय ने जीत से की शुरुआत

Advertisment

भारत के अग्रणी पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant), बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय सोमवार से यहां शुरू हुई बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. टूर्नामेंट में सातवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 81वें नंबर के खिलाड़ी आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से मात दी. किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता. इस जीत के साथ ही किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने एनगुयेन के अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. 

किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की. भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम को 21-16 से जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया, जिससे खेल तीसरे गेम तक जा पहुंचा. किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) ने तीसरे गेम में शुरू से ही अपनी बढ़त को बनाए रखा और एक समय उन्होंने 10-1 की बढ़त कायम कर ली. आयरलैंड के खिलाड़ी इस दौरान चोटिल भी हो गए, जिससे उन्हें मेडिकल लेना पड़ा.

और पढ़ें:  दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज के लिए भारत-ए टीमों का ऐलान, मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को कप्तानी

खेल जब दोबारा से शुरू हुआ तो फिर किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) 12-2 से आगे थे. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 21-6 से तीसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया. दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-10 किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) का सामना वर्ल्ड नंबर-44 इजरायल के मिशा जिलबेरमन से होगा, जिनके खिलाफ किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे. 

इस बीच, 16वें सीड खिलाड़ी प्रणीत ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी सुई को हराया. प्रणीत ने एंथोनी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से मात दी. इन दोनों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था. वहीं, प्रणॉय ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में फिनलैंड के इतु हीयनो को मात दी. प्रणॉय ने हीयनो को 17-21 21-10 21-11 से पराजित किया. भारतीय खिलाड़ी ने 59 मिनट में यह मुकाबला जीता. 

वर्ल्ड नंबर-30 प्रणॉय का वल्र्ड नंबर-93 हीयनो के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था. अगले दौर में प्रणॉय के सामने चीन के लिन डेन की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ प्रणॉय का 2-2 का करियर रिकॉर्ड है.

और पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को बचाने के लिए हर संभव मदद करेगा BCCI: इरफान पठान

हालांकि समीर वर्मा को अपने पहले दौर के मुकाबले में अभी कोर्ट पर उतरना बाकी है. समीर पहले दौर के मैच में सिंगापुर के लोह कीन येव से भिड़ेंगे. इससे पहले, भारत की मेघना जक्कामापुडी और एस. राम पूर्विशा की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है.

भारतीय जोड़ी ने ग्वाटेमाला की कोरलेटो सोटो डियाना और सोटोमायोर निकते एलेक्जेंडरे की जोड़ी को मात दी. भारतीय महिलाओं ने यह मुकाबला 28 मिनट में 21-10, 21-18 से अपने नाम किया. दूसरे दौर में यह जोड़ी जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से भिड़ेगी. जापानी जोड़ी को पहले दौर में बाई मिला है.

Source : IANS

Kidambi Srikanth BWF World Championships Sai Praneeth Hs Pranoy
Advertisment
Advertisment