अमेरिका के यांकटन में प्रस्तावित विश्व तीरंदाजी फील्ड चैम्पियनशिप को कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक स्थगित कर दिया गया. प्रतियोगिता का आयोजन इस साल सितंबर में यांकटन के एनएफएए तीरंदाजी केंद्र में होना था. यह तीरंदाजी सुविधा का सबसे बड़ा केन्द्र है. इस स्थल ने विश्व युवा और विश्व इनडोर चैंपियनशिप की मेजबानी की है.
ये भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग
विश्व तीरंदाजी (डब्ल्यूए) और यांकटन आयोजन समिति ने एथलीटों की सुरक्षा और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया है. डब्ल्यूए ने यहां जारी बयान में कहा कि उसने 2021 के व्यस्त कैलेंडर की वजह से एक साल के स्थगन के खिलाफ फैसला किया.
ये भी पढ़ें ः कॉफी विद करन के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की दोस्ती पर ऐसा हुआ असर, पांड्या ने किया खुलासा
यांकटन में ही अगले साल विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन होना है. डब्ल्यूए के महासचिव टॉम डीलेन ने कहा, ‘‘हमें अफसोस है कि फील्ड चैम्पियनशिप के आयोजन में काफी विलंब होगा लेकिन यह फैसला मौजूदा माहौल को देखते हुए किया गया है.’’
Source : Bhasha