Advertisment

गोल्फर अदिति ने रचा इतिहास , महिला इंडियन ओपन खिताब जीता

भारत की गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने बीते रविवार को खत्म हुए हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
गोल्फर अदिति ने रचा इतिहास , महिला इंडियन ओपन खिताब जीता
Advertisment

भारत की गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने बीते रविवार को खत्म हुए हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस जीत के साथ वह लेडीज यूरोपियन टूर जीतने वाली भारत की पहली महिला गोल्फर भी बन गईं हैं।

अदिति ने तीसरे और आखिरी राउंड में पार 72 का कार्ड खेला और इसके साथ ही वह इंडियन ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। इस जीत से उन्हें 60 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिली और वह वर्ष में पदार्पण खिलाड़ी की रैकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई।

जीत के बाद अदिति ने कहा, 'मेरा इससे पहले इंडियन ओपन में अच्छा प्रदर्शन रहा था, लेकिन खिताब जीतना वास्तव में एक सुखद अहसास है। मैं निश्चित ही खुद को सातवें स्थान पर महसूस कर रही हूं।'

Source : News Nation Bureau

Golf ADITI ASHOK European Tour
Advertisment
Advertisment
Advertisment