IPL 2018 : 7 साल बाद फिर दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालेंगे गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने बुधवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम अपने कप्तान के रूप में घोषित किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018 : 7 साल बाद फिर दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालेंगे गंभीर
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने बुधवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम अपने कप्तान के रूप में घोषित किया है। गंभीर ने सात साल बाद दिल्ली टीम के कप्तान के तौर पर वापसी की है। इससे पहले, उन्होंने 2010 में दिल्ली की कमान संभाली थी।

राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में की गई घोषणा के बाद गंभीर ने कहा कि वह दिल्ली टीम के कोच रिकी पोटिंग के साथ काम करने का इंतजार कर रहे हैं।

गंभीर ने कहा, 'एक बार फिर दिल्ली की कप्तानी संभालना एक बड़े सम्मान की बात है। मेरे लिए यह जिम्मेदारी एक मौका है, जिसके जरिए मैं इस राज्य में क्रिकेट खेल से मुझे जो भी मिला, मैं उसे वापस कर सकूं। मेरा यह मानना है कि वर्तमान में जो भी खिलाड़ी दिल्ली में हैं, उससे हम एक अच्छी टीम बना सकते हैं।'

गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

उन्होंने कहा, 'इस टीम के खिलाड़ियों में काफी क्षमता है। अब समय आ गया है कि इस क्षमता को नियमित प्रदर्शन में तब्दील किया जाए। रिकी के साथ काम करना बहुत अच्छा होगा। वह अपने आप में एक चैम्पियन हैं।'

और पढ़ेंः दाऊद इब्राहिम ने भारत में सरेंडर करने की जताई इच्छा, उज्ज्वल निकम ने साधा निशाना

गंभीर को कप्तान बनने की बधाई देते हुए पोंटिंग ने कहा, 'गौतम काफी लंबे समय से एक कप्तान की भूमिका में रहे हैं। उन्होंने अपने आप को हमेशा एक शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी के रूप में साबित किया है। उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली है, लेकिन मुझे लगता है कि उनके इस आत्मविश्वास के पीछे छिपी उनकी प्रतिभा से बाकी टीम को भी प्रेरणा मिलेगी।'

और पढ़ें: फोर्ब्स लिस्ट: मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स, सावित्री जिंदल सबसे अमीर महिला

Source : IANS

gautam gambhir IPL 2018 delhi daredevil
Advertisment
Advertisment
Advertisment