अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विलय की सम्भावना को फिलहाल नकार दिया है। एआईएफएफ ने कहा है कि इस सम्बंध में कोई भी अंतिम फैसला लेने से पहले वह हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करेगा।
एआईएफएफ ने एक बयान जारी कर यह स्थिति स्पष्ट की है। संघ के मुताबिक निकट भविष्य में तो इसकी कोई सम्भावना नजर नहीं आती लेकिन अगर इस सम्बंध में कोई विचार किया जाएगा तो एशियाई फुटबाल परिसंघ को विश्वास, में लेकर ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अजलान शाह कप हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा
एआईएफएफ ने यह भी साफ किया कि विलय से पहले आई-लीग देश का अग्रणी घरेलू फुटबाल टूर्नामेंट बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: ...तो चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगा भारत, सोमवार को टीम का ऐलान संभव
Source : IANS