Advertisment

Aman Sehrawat: ब्रॉन्ज मेडल मैच से ठीक पहले अमन सहरावत ने 10 घंटे में कम किया 4 किलो वजन, कोच का बड़ा खुलासा

Aman Sehrawat Weight: पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन सहरावत ने भारत के लिए 6वां मेडल जीता. लेकिन, अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले काफी मेहनत की, तब जाकर वह इसका हिस्सा बन सके.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Aman Sehrawat news
Advertisment

Aman Sehrawat Weight: पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन सहरावत ने भारत के लिए 6वां मेडल जीता. लेकिन, अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले काफी मेहनत की, तब जाकर वह इसका हिस्सा बन सके. चूंकि, अमन के साथ भी कुछ विनेश जैसा ही हुआ था, क्योंकि उनका वजन 4 किलो बढ़ गया था. मगर, उन्होंने रात भर मेहनत करके इसे कम कर लिया. 

Advertisment

अमन का बढ़ गया था 4 किलो वजन

अमन सहरावत का नाम इस वक्त काफी चर्चा में है. उन्होंने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 वेट कैटिगिरी में भारत के लिए बॉन्ज मेडल जीता. लेकिन, उनके साथ भी विनेश फोगाट जैसा ही हुआ, क्योंकि मैच से एक रात पहले उनका भी वजन बढ़ गया था. मगर, उन्होंने रातभर मेहनत करके इसे कम किया और भारत के लिए मेडल जीतने में सफल रहे.

अमन ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'मेरा भी वजन बढ़ा हुआ था. मेरा वजन 4 किलो बढ़ा हुआ था. मैंने इसे घटाने की कोशिश की , रात भर मैंने वजन कम करने के लिए प्रैक्टिस की. सुबह तक मैंने खूब पसीना बहाया . मैने ठान लिया था कि किसी भी हाल में मुझे अपना वजन घटाना है. अमन ने बताया कि जिम में जाकर मैंने खूब प्रैक्टिस की.'

Advertisment

कोच ने किया खुलासा

अमन के कोच ने भी उनके वजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कैसे अमन का वजन मैच से पहले 61 किलो वजन हो गया था. लेकिन, फिर उन्होंने रातभर मेहनत करके इसे घटाया. कोच ने कहा, सेमीफाइनल की बाउट जैसे ही खत्म हुई तो वजन चेक किया गया, तो इसका साढे 61 किलो वजन हो गया था. जब यह बात सामने आई तो हमने इसके ट्रेनिंग कराई, एक से दो घंटे तक जिम में इसने खूब पसीना बहाया. इसके बाद हमने इसका वजन फिर से चेक किया तो 60 किलो था.

कोच ने आगे बताया, जब अमन का वजन 60 किलो आया, तो मैंने इसे कहा कि, सुबह 3-4 बजे से फिर ट्रेनिंग करेंगे, तब तक आप आराम कर लो. इसपर अमन ने कहा नहीं, रात में ही मुझे वजन कम करना है. फिर हमारे मन में विनेश की घटना सामने थे. इसलिए हमने कोई रिस्क लेना उचित नहीं समझा, हमने रात में वजन कम करने को लेकर प्रैक्टिस की. 

Advertisment

आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण 

ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: ओलंपिक में भारत के पास हैं 41 मेडल्स, जानिए पाकिस्तान के पास टोटल कितने मेडल हैं?

Paris Olympics 2024 aman sehrawat bronze today sports news in hindi other sports news in hindi Paris Olympics Aman Sehrawat Latest Sports news in hindi
Advertisment
Advertisment