Advertisment

अमेरिका की डालियाह मोहम्मद ने 400 मी. बाधा दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ा, 16 साल बाद बना नया रिकॉर्ड

डालियाह मोहम्मद ने यूलिया पेचोनकीना द्वारा 2003 में बनाए गए रिकॉर्ड को 0.14 सेकेंड के अंतर से तोड़ दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
अमेरिका की डालियाह मोहम्मद ने 400 मी. बाधा दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ा, 16 साल बाद बना नया रिकॉर्ड

image courtesy: USATF/ Twitter

Advertisment

अमेरिकी धावक डालियाह मोहम्मद ने यूएस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है. डालियाह ने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 52.20 सेकेंड समय के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया.

ये भी पढ़ें- T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये अजूबा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं एलिस पैरी

डालियाह मोहम्मद ने यूलिया पेचोनकीना द्वारा 2003 में बनाए गए रिकॉर्ड को 0.14 सेकेंड के अंतर से तोड़ दिया. रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली डालियाह ने चौथे लेन से शुरुआत करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 4 स्पिनर्स शामिल

उनके साथ 2015 वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट शेमियर लिटिल और वर्ल्ड यू-20 रिकार्ड होल्डर सिडनी मैक्लॉलिन तथा एश्ले स्पेंसर भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं. मैक्लॉलिन ने 52.88 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि स्पेंसर ने 53.11 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

Source : IANS

World record race 400 M Race Dalilah Muhammad 400 m hurdle race 400 m hurdle race world record american racer
Advertisment
Advertisment