विंबलडन : मरे को बाहर कर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे सैम

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में अमेरिका के सैम क्वेरी के हाथों उलटफेर का शिकार हो गए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विंबलडन : मरे को बाहर कर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे सैम
Advertisment

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में अमेरिका के सैम क्वेरी के हाथों उलटफेर का शिकार हो गए हैं। विश्व की 28वीं वरीयता प्राप्त सैम ने मरे को बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश किया है।

सैम ने पांच सेटों तक खिंचे मुकाबले में दो घंटे 41 मिनट तक संघर्ष कर मरे को 3-6, 6-4, 6-7 (4-7), 6-1, 6-1 से मात दी। पहला सेट हारने के बाद सैम ने दूसरे सेट में जीत हासिल की, लेकिन मरे ने वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया।

आखिरी के दो सेटों में सैम ने मरे को एकतरफा अंदाज में हराया और पहली बार विंबलडन जीतने के सपने को जिंदा रखा।सैम ने मरे के खिलाफ 22 एस लगाए जबकि मरे आठ एस ही लगा सके। सैम ने 33 के बदले 70 विनर्स लगाए।

ये भी पढ़ें: सजायाफ्ता MLA और MP के आजीवन चुनाव लड़ने की पाबंदी पर रुख साफ करे EC: SC

यह सैम का इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वह 2016 में इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। सैम के हिस्से एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं है। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

और पढ़ें: राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली

Source : IANS

Andy Murray Sam Querrey
Advertisment
Advertisment
Advertisment