भारत के तीरंदाज अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम ने यहां जारी तीरंदाजी विश्व कप के कम्पाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय टीम ने शनिवार को तुर्की के डेमर एलामागास्ली और येसीम बोस्टन की टीम को मात दी। भारतीय टीम ने एक कड़े मुकाबले में तुर्की को 154-148 से हराया।
'ईएसपीएन' के अनुसार, इस जीत के बाद अभिषेक वर्मा के विश्व कप में अब तक सात पदक हो गए हैं और विश्व कप में कम्पाउंड स्पर्धा में भारत का यह दूसरा पदक है। पहला पदक 2017 विश्व कप में अया था जहां वर्मा ने 15 वर्षीय दिव्या धयाल के साथ पदक जीता था।
विश्व कप में वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 2017 में पुरुषों के कम्पाउंड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था।
इससे पहले, वर्मा ने 2015 मैक्सिको विश्वकप फाइनल में पुरुषों की एकल स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
यह भी पढ़ें: IPL 2018: मैच जीतने के बाद धोनी ने बनाए बेटी जीवा के बाल, वीडियो वायरल
Source : IANS