भारतीय पुरुषों की कंपाउंड टीम ने चीन के शंघाई में शनिवार को फाइनल में कोलंबिया की टीम को हराकर वर्ल्ड कप स्टेज-1 चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल जीत लिया। भारत की महिला टीम हालांकि कोई भी मेडल हासिल नहीं कर सकी।
भारत के अभिषेक वर्मा, चिना राजू श्रीथर और अमनजीत सिंह की तीकड़ी ने कोलंबिया के कैमिलो आंद्रे कार्डोना, जोस कार्लोस ओस्पिना और डेनियल मुनोज को 226-221 से शिकस्त दी।
भारतीय टीम ने इससे पहले सेमीफाइनल में अमेरिका को 232-230 के अंतर से हराया था। वहीं, क्वॉर्टर फाइनल में टीम ने ईरान को टूर्नामेंट से बाहर किया था।
भारतीय टीम ने पहले ही सेट में कोलंबिया पर 58-57 से हल्की बढ़त हासिल कर ली और फिर अगले तीन सेटों तक इस बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब रही। कोलंबियाई टीम हालांकि तीसरा सेट जरूर 52-52 से स्कोर बराबर करने में कामयाब रही। महिला वर्ग में दक्षिण कोरिया, डेनमार्क और रूस ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता।
यह भी पढ़ें: पहले दिन इरफान की 'हिंदी मीडियम' से आगे रही अर्जुन की 'हाफ गर्लफ्रेंड', कमाये 10.27 करोड़ रूपये
यह भी पढ़ें: IPL 2017 Final: राइंजिंग पुणे पहली बार खेलेगी फाइनल, जानिए इस टीम के मजबूत और कमजोर प्वाइंट्स
Source : News Nation Bureau