Copa America 2024: अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में कोलंबिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. अर्जेंटीना ने 16वीं बार इस टाइटल को अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन आखिर में अर्जेंटीना ने जीत हासिल की और 16वीं बार इस टाइटल पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मिली इस खिताबी जीत के साथ लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने भी अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया.
आखिरी हाफ से बाहर हुए मेसी
अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में कोपा अमेरिका 2024 के बीच एक रोमांचक फाइनल खेला गया. इस मैच की बात करें, तो दोनों ही टीमों ने कमाल का खेल दिखाया और 90 मिनट तक एक भी गोल नहीं हुआ. इसके चलते मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा, जहां अर्जेंटीना ने मुकाबला 1-0 से जीत लिया. एक्स्ट्रा टाइम में लुटारो मार्टिनेज ने इस मैच का एकमात्र गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
दूसरे हाफ में बाहर हुए मेसी
Lionel Messi fans made fun of Cristiano Ronaldo crying at the EUROS only for Messi to end like this.
Life comes at you fast.pic.twitter.com/QRAUlyinsb
— The CR7 Timeline. (@TimelineCR7) July 15, 2024
अर्जेंटीना के लिए ये जीत वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं रही. दरअसल, दिग्गज लियोनल मेसी इंजरी के चलते पूरा मैच नहीं खेल सके और दूसरे हाफ में उन्हें बाहर जाना पड़ा. मैच के 66वें मिनट पर मेसी के पैर में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनके सबस्टिट्यूट प्लेयर के तौर पर निकोलस गोंजालेज मैदान पर आए. तब दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था. बेंच पर बैठे मैसी काफी निराश थे और वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.
लियोनल मेसी ने रचा इतिहास
🇦🇷 Lionel Messi, most decorated player with 45 titles including one more Copa América from tonight! ✨ pic.twitter.com/SXwpgGBesh
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) July 15, 2024
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने दूसरी बार कोपा अमेरिका जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि को जोड़ लिया है. इस खिताबी जीत ने मेसी को एक ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचा दिया है. जी हां, लियोनल मेसी ने क्लब और देश को मिलाकर कुल 45 ट्रॉफीज जीत ली हैं. इसी के साथ वह फुटबॉल के इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्राजील के दानी अल्वेस के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 44 ट्रॉफीज जीती थीं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये भी पढ़ें: विंबलडन विनर कार्लोस अल्कराज पर हुई पैसों की बारिश, जानिए प्राइज मनी में मिले कितने करोड़
Source : Sports Desk