Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 से गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटे अरशद नदीम का पाकिस्तान में जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद से ही नदीम पर ईनाम की बारिश हो रही है. उनके यहां सरकार ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये ईनाम देने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच खबर आई है कि अरशद के ससुर उन्हें एक ऐसा तौहफा देने वाले हैं, जो शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा.
अरशद को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट
आपको सुनकर हैरानी होगी कि आखिर कोई किसी को गिफ्ट में भैंस क्यों दे रहा है. मगर, इसके पीछे की वजह आपका दिल जीत लेगी. दरअसल अरशद नदीम के ससुर मोहम्मद नवाज ने बताया है कि उनके गांव में भैंस गिफ्ट करना काफी सम्मानजनक और मूल्यवान होता है, और यह ग्रामीण परिवेश और परंपरा के अनुरूप है. उन्होंने कहा, नवाज ने कहा, 'नदीम को अपनी बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद उनका घर अभी भी उनका गांव है और वह अभी भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं.'
नवाज ने आगे बताया, 'जब हमने 6 साल पहले अपनी बेटी की शादी नदीम से करने का फैसला किया, तो उस समय वह छोटी-मोटी नौकरियां करता था और घर के काम-काज निपटाता था, लेकिन अपने खेल के प्रति बेहद जुनूनी था और घर और खेतों में लगातार भाला फेंकने का प्रैक्टिस करता था.'
पेरिस ओलंपिक में बनाया रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. पाकिस्तान के लिए 40 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम ने पूरे देश का नाम रौशन किया. वह ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं. उन्हें पाकिस्तान सरकार ने करोड़ों का ईनाम देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: मनु भाकर और सरबजोत ने सरकारी नौकरी के ऑफर को ठुकराया, वजह छू लेगी आपका दिल