Paris Olympics 2024 Gold Medalist Arshad Nadeem : पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का उनके देश में बेसब्री से इंतजार हो रहा था. वहीं, जब आज अरशद कराची एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. भीड़ ने उनका जोरों-शोरों से स्वागत किया. इतना ही नहीं उनके प्लेन को वॉटर सैल्यूट भी दिया गया.
पाकिस्तान में अरशद नदीम का हुआ ग्रैंड वेलकम
पाकिस्तान के लिए 40 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम ने पूरे देश का नाम रौशन किया. वह ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं. गोल्ड मेडल के साथ जब अरशद पाकिस्तान लौटे तो वहां उनका भव्य स्वागत हुआ.
जिस प्लेन से अरशद अपने देश लौटे, उसे वॉटर सैल्यूट दिया गया. वहीं, एयरपोर्ट खचाखच भरा था प्रशंसकों से जो अपने गोल्ड मेडलिस्ट को देखने पहुंचे थे. भीड़ को क्लीयर करते हुए सिक्योरिटी के साथ अरशद बाहर निकले.
पिता से गले लगकर इमोशनल हुए नदीम
जब अरशद नदीम एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उनके पिता वहां उनका इंतजार कर रहे थे, बेटे को देखते ही वह भावुक हो गए और उन्होंने बेटे को कसकर गले से लगा लिया. यह उनके जीवन का सबसे अच्छा पल होगा, जब पूरा देश उनके बेटे की उपलब्धि का जश्न मना रहा है. अरशद ने ओपन बस पर सवार होकर सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और गोल्ड मेडल दिखाया.
ये भी पढ़ें: मनु भाकर और सरबजोत ने सरकारी नौकरी के ऑफर को ठुकराया, वजह छू लेगी आपका दिल