रजत के साथ जितेंदर ने ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में स्थान पक्का किया

जितेंदर कुमार (Jitender Kumar) ने रविवार को यहां एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Championship) में रजत पदक जीतने के साथ ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में स्थान पक्का किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
रजत के साथ जितेंदर ने ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में स्थान पक्का किया

जितेंदर कुमार (Jitender Kumar)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जितेंदर कुमार (Jitender Kumar) ने रविवार को यहां एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Championship) में रजत पदक जीतने के साथ ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में स्थान पक्का किया, जिससे अनुभवी सुशील कुमार के लिये तोक्यो खेलों का द्वार बंद हो सकता है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील ने चोट का हवाला देते हुए इस चैम्पियनशिप में भाग नहीं लिया. पुरुष फ्रीस्टाइल स्पर्धा के दूसरे दिन भारत के खाते में कोई स्वर्ण पदक नहीं जुड़ सका, क्योंकि दीपक पूनिया (86 किग्रा) और राहुल अवारे (61 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किए.

यह भी पढे़ंःशरद पवार की नाराजगी के बाद उद्धव ठाकरे बोले- पहले NPR पर सभी के साथ बैठक करेंगे और फिर...

कजाखस्तान के गत चैम्पियन दानियार कैसानोव के खिलाफ जितेंदर ने शानदार रक्षात्मक रणनीति अपनाई, लेकिन आक्रमण की कमी दिखायी दी जिससे वह गत चैम्पियन से 1-3 से हार गए. हालांकि, उनका प्रदर्शन राष्ट्रीय महासंघ को भरोसा दिलाने के लिए काफी था कि उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर के लिए किर्गिस्तान के बिशकेक जाना चाहिए और इस वर्ग के लिये दोबारा ट्रायल की जरूरत नहीं पड़ी.

इसका मतलब है कि दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार (वह भी 74 किग्रा में खेलते हैं) को इंतजार करके देखना होगा कि जितेंदर बिशकेक में कैसा प्रदर्शन करते हैं जिसमें फाइनल में पहुंचने वाला पहलवान तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लेगा. अगर जितेंदर वहां स्वर्ण पदक के मुकाबले तक पहुंच जाते हैं तो इससे सुशील का रास्ता बंद हो जाएगा जो 2018 एशियाई खेलों के बाद से जूझ रहे हैं. अगर जितेंदर बिशकेक में ओलंपिक कोटा हासिल नहीं कर पाते हैं तो अंतिम मौका अप्रैल में विश्व क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के जरिये मिलेगा.

यह भी पढे़ंःशत्रुघ्न सिन्हा ने कश्मीर को लेकर PAK के राष्ट्रपति के इस दावे से किया खारिज, जानें क्या कहा

जितेंदर बोले- ने अंत में एक प्रयास करने की कोशिश की, लेकिन ठीक से नहीं कर पाया

जितेंदर ने कहा कि मैंने अंत में एक प्रयास करने की कोशिश की, लेकिन ठीक से नहीं कर पाया. मेरे खेल में सुधार हुआ है और यह दिखता भी है. यह रजत विशेष है. अब मैं ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. जितेंदर ने अपना क्वालीफिकेशन मुकाबला आसानी से जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने ईरान के मुस्तफा मोहाबाली हुसेनखानी और मंगोलिया के सुमियाबजार जांदनबड (2-1) को शिकस्त दी.

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष ने कहा-  हम पुरुष फ्रीस्टाइल में किसी वर्ग में ट्रायल नहीं कराएंगे

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बीबी शरण सिंह ने कहा कि हम पुरुष फ्रीस्टाइल में किसी वर्ग में ट्रायल नहीं कराएंगे. हम देखेंगे कि बिशकेक में हमारे पहलवान कैसा प्रदर्शन करेंगे. वहीं, विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक को 86 किग्रा सेमीफाइनल में जापान के शुतारो यामादा से हार का सामना करना पड़ा. दीपक ने टखने की चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में ईरान के हसन याजदानी को वाकओवर दे दिया था और तब से यह उनकी पहली प्रतियोगिता है.

इसा अब्दुलसलाम अब्दुलवहाब अल ओबैदी के खिलाफ कांस्य पदक की भिड़ंत में उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की. पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाले दीपक ने कहा कि मैंने चोट की वजह से ज्यादा ट्रेनिंग नहीं की थी जो मुझे ट्रेनिंग के दौरान लगी थी. मेरी आंख के ऊपर छह टांके लगे थे. वहीं, नूर सुल्तान में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले राहुल ने गैर ओलंपिक 61 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के जाहोंगीरमिर्जा तुरोबोव पर 11-9 से जीत हासिल की.

लेकिन, वह सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के उलुकबेक झोलदोशबेकोव से 3-5 से हार गए. उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में ईरान के माजिद अलमास दास्तान को 4-2 से शिकस्त दी. सतेंदर ने 125 किग्रा वर्ग में अपना क्वालीफिकेशन मुकाबला जीता, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल और फिर रेपेचज दौर में हार गए. सोमवीर की 92 किग्रा वर्ग में चुनौती केवल 24 सेकेंड तक ही टिक सकी और वह उज्बेकिस्तान के प्रतिद्वंद्वी अजीनीयाज सापारनियाजोव से पराजित हुए.

Olympic india team Asian Championship Jitender Kumar Akhil Kumar Asian Champions
Advertisment
Advertisment
Advertisment