India In Asian Games : चीन में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स 2023 में रविवार को भारत की झोली में 15 मेडल आए. इसी के साथ भारतीयों खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया है. दरअसल, एशियन गेम्स इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार एक दिन में 15 मेडल जीते हैं. इससे पहले एशियन गेम्स 2010 में भारत ने 14वें दिन 11 मेडल जीते था, लेकिन अब भारत ने अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
भारत ने एशियन गेम्स 2010 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
इस तरह भारत ने एशियन गेम्स में एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत ने एशियन गेम्स 2014 के आठवें दिन 10 मेडल हासिल किए थे. जबकि जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में भारत ने 9वें दिन 10 मेडल अपने नाम किया था. लेकिन आज भारत ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. भारत ने एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन 15 मेडल जीता. वहीं, एशियन गेम्स 2023 में भारत अब तक 13 गोल्ड मेडल जीत चुका है. जबकि 19 सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है. वहीं अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 19 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा चुके हैं. इस तरह अब तक भारत के छोली में 51 मेडल जीत कर चौथे स्थान पर है.
Historic:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2023
India has won most medals today in a day in their Asia Games history - 15 🇮🇳 pic.twitter.com/92Jr4ynhPn
वहीं, मेडल टैली की बात करें तो मेजबान चीन पहले नंबर पर बना हुआ है. अब तक चीन ने कुल 242 मेडल अपने नाम किए हैं. चीन अब तक 131 गोल्ड मेडल के अलावा 72 सिल्वर मेडल और 39 ब्रॉन्ज पर कब्जा जमा चुका है. इसके बाद 30 गोल्ड, 35 सिल्वर, 60 ब्रॉन्ज और कुल 125 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया काबिज है.
यह भी पढ़ें: IND vs NED ODI World Cup Warm-Up Match : भारत-नीदरलैंड्स के बीच होगा वॉर्म-अप मैच, 12 साल बाद ODI में दोनों की भिड़ंत
HIGHLIGHTS
- भारत ने एशियन गेम के 8वें दिन जीते 15 मेडल
- भारत अब तक जीत चुका है कुल 51 मेडल
- 13 गोल्ड पर अब तक भारत ने किया है कब्जा