Asian Games 2023 : 10 हजार मीटर रेस में भारत का जलवा, एक साथ जीते 2 मेडल

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स के 7वें दिन भारत ने एथलेटिक्स में 10 हजार मीटर रेस इवेंट में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
asian games 2023 india won 2 medals silver and bronze

asian games 2023 india won 2 medals silver and bronze( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asian Games 2023 : चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत का प्रदर्शन जारी है. इवेंट के 7वें दिन भारत ने एथलेटिक्स में 10 हजार मीटर रेस इवेंट में सिल्वर और ब्रॉन्ज दोनों ही मेडल पर अपने नाम कर लिया है. भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले कार्तिक कुमार ने 28:15:38 की टाइमिंग के साथ सिल्वर और गुलवीर ने 28:17:21 की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस रेस में दोनों ही एथलीट्स ने काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया है...

10 हजार मीटर में भारत ने जीते 2 मेडल्स

पुरुषों की 10 हजार मीटर यानि 10 किलोमीटर की रेस में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता. रेस को 28 मिनट 15:38 सेकेंड में पूरा करने वाले कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं भारत के ही गुलवीर सिंह ने इस रेस को 28 मिनट 17:21 सेकेंड में पूरा किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Source : Sports Desk

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 asian games Asian Games 2023 India Wins 2 Medal In Mens 10000 Meter Race Kartik Kumar Asian Games 2023 Medals list Asian Games 2023 gold medal silver and bronze 10000 meter race एशियन गेम्स एथलेटिक्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment