Advertisment

कुश्ती: भारत को एशियाई चैम्पियनशिप के दूसरे दिन दो पदक, अनिल कुमार और ज्योति को ब्रॉन्ज

ज्योति ने 75 किलोग्राम भारवर्ग के में भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसी के साथ भारत की इस टूर्नामेंट में पदकों की संख्या तीन हो गई है और यह तीनों पदक कांस्य हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कुश्ती: भारत को एशियाई चैम्पियनशिप के दूसरे दिन दो पदक, अनिल कुमार और ज्योति को ब्रॉन्ज
Advertisment

भारत पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को दो पदक हासिल किए। भारत को पहलवान अनिल कुमार और ज्योति यादव ने कांस्य पदक दिलाए। अनिल ने उज्बेकिस्तान के मुहम्मद अली शाम्सीडीनोव को ग्रीको रोमन 85 किलोग्राम भारवर्ग के कड़े मुकाबले में 7-6 से मात दी।

ज्योति ने 75 किलोग्राम भारवर्ग के में भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसी के साथ भारत की इस टूर्नामेंट में पदकों की संख्या तीन हो गई है और यह तीनों पदक कांस्य हैं।

टूर्नामेंट के पहले दिन बुधवार को हरप्रीत सिंह ने ग्रोको रोमन 80 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य जीता था।

यह भी पढ़ें: IPL से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को दूर ले जाने की साजिश, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तैयार किया नया कॉन्ट्रैक्ट

Source : IANS

anil kumar Jyoti Asian Wrestling Championship
Advertisment
Advertisment