ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में हारी सानिया मिर्जा की जोड़ी, सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब से चूकीं

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में खेले गये मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ सानिया का सातवां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में हारी सानिया मिर्जा की जोड़ी, सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब से चूकीं

गेटी इमेज

Advertisment

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में खेले गये मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ सानिया का सातवां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया।

दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और इवान डोडिग को गैर वरीयता प्राप्त अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल ने 6-2, 6-4 से पराजित किया। अमेरिकी-कोलंबियाई जोड़ी का फॉर्म इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान यह जोड़ी एक भी सेट नहीं थी।

सानिया और उनके जोड़ीदार ने इस मैच में 5 डबल फॉल्ट किए वहीं स्पीयर्स और उनकी जोड़ीदार ने सिर्फ 2 डबल फॉल्ट लगाये। वहीं अमेरिकी-कोलंबियाई जोड़ी के 9 ऐरर के मुकाबले इंडो-क्रोशियाई जोड़ी ने 16 ऐरर किए। 

पहला सेट

फाइनल में अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के युआन सबेस्टियन कबाल की जोड़ी ने शुरुआत से आक्रामक खेल दिखाया। और इंडो-क्रोशियाई जोड़ी को बिना मौका दिये पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया, इसके बाद सानिया-डोडिग पर दबाव बढ़ता गया।

यह भी पढ़ें- Australian Open: सानिया मिर्जा और इवाक डोडिग की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में हारी, पढ़ें हार की पूरी कहानी

दूसरा सेट

दूसरे सेट में वापसी के लिए सानिया-डोडिग ने पूरा जोर लगाया पर स्पियर्स-कबाल ने ये सेट 6-4 से जीतकर टाइटल अपने नाम किया। एक समय सानिया और इवान की जोड़ी 4-1 से दूसरे सेट में आगे चल रही थी जिसके बाद अमेरिकी कोलंबियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए लगातार तीन गेम अपने नाम कर खिताब जीता।

8 साल पहले जीता था ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब

सानिया ने आखिरी बार 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स जीता था। इससे पहले वे 2008 में भी अपने पार्टनर भूपति के साथ उपविजेता रही थीं। सानिया ने पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। 2014 में भी होरिया तेकाउ के साथ भी सानिया उपविजेता रहीं। सानिया-डोडिग अगर ये मैच जीत जाते तो सानिया की ये इवान डोडिग के साथ पहली जीत होती।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन: फेडरर Vs नडाल के मेंस सिंग्ल्स फाइनल पर दुनिया की नजर

Source : News Nation Bureau

Sania Mirza australian open 2017 Australian Open mixed doubles final
Advertisment
Advertisment
Advertisment