Australian Open: 24वें ग्रैंडस्लैम के लिए सेरेना विलियम्स को करना होगा इंतजार, प्लिसकोवा ने हरा बाहर किया

अमेरिका की 37 वर्षीया दिग्गज सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को कैरोलीना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) ने 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Australian Open: 24वें ग्रैंडस्लैम के लिए सेरेना विलियम्स को करना होगा इंतजार, प्लिसकोवा ने हरा बाहर किया

Australian Open: 24वें ग्रैंडस्लैम के लिए सेरेना को करना होगा इंतजार

Advertisment

अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं लग रही है. मेलबर्न में जारी पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बुधवार को सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को हारकर बाहर होना पड़ा. इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के रिकार्ड 24 ग्रैंडस्लैम की बराबरी के लिये सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को अभी और इंतजार करना होगा. चेक गणराज्य की दिग्गज कैरोलीना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) ने सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को क्वार्टर फाइनल में खेले गए महिला एकल वर्ग के मैच में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

अमेरिका की 37 वर्षीया दिग्गज सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को कैरोलीना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) ने 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. ऐसे में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) अपने 24वें ग्रैंड स्लैम को हासिल करने के लक्ष्य से चूक गईं. अब सेरेना विलियम्स (Serena Williams) मई में फ्रेंच ओपन में कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगी.

कैरोलीना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) तीसरी बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह 2017 में फ्रेंच ओपन और पिछले साल अमेरिकी ओपन के अंतिम चार में पहुंची थी.

और पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा सीरीज में बनाई बढ़त, 1-0 से आगे 

दूसरी ओर ओसाका 1994 में किमिको डेट के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन अंतिम चार में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनी. उसने उक्रेन की छठी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-1 से हराया.

वह अमेरिकी ओपन के बाद लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची है. स्वितोलिना को दूसरे सेट में कंधे या गले में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह लय कायम नहीं रख सकी. 

दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा का सामना अमेरिका की गैर वरीय डेनियेले कोलिंस से होगा.

और पढ़ें: Australian Open 2019: सेरेना विलियम्स ने खत्म किया हालेप का सफर, जोकोविक भी अंतिम-8 में

अब सेमीफाइनल में कैरोलीना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) का सामना नाओमी ओसाका से होगा. सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने सिमोना हालेप को चौथे दौर में हराया था लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें 4-6, 6-4, 5-7 से पराजय झेलनी पड़ी.

Source : News Nation Bureau

Novak Djokovic Tennis US Australian Open Serena williams australian open 2019 Kei Nishikori
Advertisment
Advertisment
Advertisment