Advertisment

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020: डोमिनिक थीम को हराकर 8वीं बार चैंपियन बने नोवाक जोकोविक

सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जोकोविक का यह आठवां आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
novak djokovic

नोवाक जोकोविक( Photo Credit : https://twitter.com/atptour)

Advertisment

वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को यहां आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया. मौजूदा चैंपियन जोकोविक ने अपना पहला आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.

ये भी पढ़ें- Video: मैदान पर सुपरमैन बने संजू सैमसन, खिलाड़ियों के पैरों तले खिसक गई जमीन

दूसरी सीड जोकोविक ने तीन घंटे और 59 मिनट में यह मुकाबला जीता. सबसे ज्यादा बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जोकोविक का यह आठवां आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. उन्होंने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 में यह खिताब जीता था. वह 2011 से 2013 तक लगातार तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं और ओपन एरा के लिहाज से यह एक रिकार्ड है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, न्‍यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन

32 साल के जोकोविक के करियर का यह 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है. वहीं, थीम का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और तीनों में उसे अब तक हार का सामना करना पड़ा है. वह इससे पहले 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और दोनों बार उन्हें उपविजेता से संतोष करना पड़ा था.

Source : IANS

Sports News Novak Djokovic Tennis tennis news Australian Open 2020 Dominic Thiem Australia Open Australia Open Tennis Tournament
Advertisment
Advertisment