भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत ने थाईलैंड ओपन का खिताब जीत लिया है। साई ने रविवार को खेले गए फाइनल में में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
हालांकि, 24वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत के लिए यह खिताबी जीत आसान नहीं रही। उन्हें पहले गेम में 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रणीत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-18 से अपने नाम करते हुए स्कोर बराबर कर लिया।
प्रणीत ने बेहद संघर्षपूर्ण रहे तीसरे गेम में 21-19 से जीत हासिल कर थाईलैंड ओपन खिताब पर कब्जा जमाया।
प्रणीत ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब 2016 में जीता था। उन्होंने कनाडा ओपन ग्रांप्री. टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने इस साल सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब भी जीता।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने से पहले ट्विटर पर आया 'नतीजा'
यह भी पढ़ें: #ChampionsTrophy: आतंक के साये में भारत-पाकिस्तान मैच, बढ़ाई गई सुरक्षा
Source : IANS