Advertisment

Video: जब बाबा रामदेव ने कुश्ती के अखाड़े में ओलंपिक पदक विजेता को दी पटखनी

एक प्रमोशनल मुकाबले में उन्होंने ओलिंपिक पदक विजेता यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को 12-0 के अंतर से हरा दिया। यह मुकाबला प्रो-रेसलिंग लीग में मुंबई महारथी और पंजाब रॉयल्स के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान खेला गया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
Video: जब बाबा रामदेव ने कुश्ती के अखाड़े में ओलंपिक पदक विजेता को दी पटखनी

बाबा रामदेव कुश्ती के दौरान (गेट्टी इमेज

Advertisment

योग गुरु बाबा रामदेव अब अखाड़े में भी दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। बाबा राम ने पहलवानी में भी हाथ आजमाते हुए यूक्रेन के ओलंपिक पदक विजेता को धूल चटाई। एक प्रमोशनल मुकाबले में उन्होंने ओलिंपिक पदक विजेता यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को 12-0 के अंतर से हरा दिया। यह मुकाबला प्रो-रेसलिंग लीग में मुंबई महारथी और पंजाब रॉयल्स के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान खेला गया।

अपने योग के लिए पूरी दुनिया में चर्चित बाबा रामदेव ने मैच में अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया। बाबा ने मैच के पहले कुछ योग करके दिखाए। उसके बाद बाबा ने अपनी धोती समेटकर जब दांव खेलने शुरू किए तो आंद्रे उनके आगे टिक ना पाये। बाबा ने मुकाबले पर शुरु से ही पकड़ बना ली। बाबा ने शुरु से अंत तक बढ़त बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें- PWL 2017: फाइनल में पहुंचे हरियाणा हैमर्स, जयपुर को दी 6-3 से मात

Source : News Nation Bureau

BABA RAMDEV pro wrestling league pwl 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment