Advertisment

एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप से सायना नेहवाल और एच.एस.प्रणॉय बाहर, सेमीफाइनल हारे

एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शनिवार को सायना नेहवाल और एच.एस.प्रणॉय हार कर बाहर हो गए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप से सायना नेहवाल और एच.एस.प्रणॉय बाहर, सेमीफाइनल हारे

सायना नेहवाल और एच.एस.प्रणॉय

एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शनिवार को सायना नेहवाल और एच.एस.प्रणॉय हार कर बाहर हो गए हैं। इसके बाद भारतीय चुनौती पूरी तरह से समाप्त हो गई है। सायना और प्रणॉय को शनिवार को सेमीफाइनल में हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

Advertisment

गोल्डकोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सायना नेहवाल ने स्वर्ण जीता था। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने कड़े मुकाबले में 27-25, 21-19 से सायना को मात दी। यह मैच लगभग 45 मिनट तक चला।

फाइनल में यिंग का सामना चीन की चेन युफेई से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-12, 21-13 से मात दी।

वहीं पुरुष एकल वर्ग में एच.एस. प्रणॉय को चीन के चेन लोंग ने मात दी। चेन ने भारतीय खिलाड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-18 से शिकस्त दी।

Advertisment

फाइनल में चेन जापान के केंटो मोमोटा से भिड़ेंगे, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई को 21-19, 21-14 से हराया।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: शिवम मावी और आवेश खान ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पड़ी फटकार

Source : News Nation Bureau

Chen Long Saina Nehwal Badminton Asia Championships HS Prannoy badminton
Advertisment
Advertisment