भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को कहा है कि वह कोरोनावायरस के कारण अपना कार्यालय 23 मार्च से बंद कर रही है. बीएआई ने एक बयान में कहा, "स्थिति को देखते हुए और हितधारकों से बात करते हुए स्टाफ के स्वास्थ को तरजीह देने के लिहाज से यह सबसे सही फैसला लगा."
ये भी पढ़ें- मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का स्तर सुधारें, इंसान की इज्जत करें: सुनील गावस्कर
31 मार्च के बाद की जाएगी समीक्षा
बयान में कहा गया है कि 31 मार्च के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. बीएआई ने अपने स्टाफ से घर से काम करने को कहा है और कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही वह ऑफिस आएं. बीएआई से पहले, बीसीसीआई, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी अपने-अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मोनाको ग्रां प्री कार रेस भी रद्द
भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 223
खेल मंत्रालय ने भी सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को 15 अप्रैल तक अपनी सभी गतिविधियों को बंद रखने को कहा है. गौरतलब है कि पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी कई लोगों को चपेट में ले लिया है. भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 223 हो गई है जबकि 4 लोगों की मौत भी हो गई है.
Source : IANS