दिल्ली में चल रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग में किदांबी श्रीकांत को गुरुवार को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें विश्व के नंबर-4 विक्टर एक्सेलसन ने 21-7, 21-12 से हराया। सौरभ वर्मा को भी चीन के का लोंग एंगुस से 19-21, 21-14, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरी ओर, बी. साई प्रणीत को हार मिली है। यही कहानी मिक्सड डबल्स में भी है। भारतीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में चीनी ताइपे के सातवीं वरीय चोउ तिएन चेन ने प्रणीत को 36 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-14, 21-16 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें: इंडिया ओपन: सायना नेहवाल और पीवी सिंधु दूसरे दौर में, पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्ड़ी की जोड़ी बाहर
टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में रूस की इवेगनिज ड्रेमिन और इवेगनिया डिमोवा की जोड़ी ने प्रणव और सिक्की की जोड़ी को 38 मिनट में 21-18, 21-19 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
इसके अलावा, महिला युगल वर्ग में भी भारत को निराशा मिली। स्थानीय जोड़ी श्रुति मुंदादा और अनुष्का पारिख को जापान की तीसरी वरीय जोड़ी नाओको फुकुमान और कुरुमी योनाओ ने 5-21, 10-21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: राजीव शुक्ला बने रहेंगे चेयरमैन, मैचों के आयोजन के लिए फंड रिलीज को भी मंजूरी
Source : IANS