दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, चीन की चेन युफेई को हराया

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु एक और सुपरसीरीज टूर्नामेंट जीतने के एक कदम दूर है। पी वी सिंधु ने शनिवार को दुबई सुपर सीरीज के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, चीन की चेन युफेई को हराया

पी वी सिंधु (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु एक और सुपरसीरीज टूर्नामेंट जीतने के एक कदम दूर है। पी वी सिंधु ने शनिवार को दुबई सुपर सीरीज के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

दुनिया के तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में चीन की चेन युफेई को 21-15, 21-18 से मात दी।

सिंधु ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 59 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने आठवें नंबर की खिलाड़ी चेन को 1 मिलियन डॉलर के फाइनल मुकाबले के लिए हराया।

फाइनल मुकाबले में विश्व की दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से भिड़ेंगी। यह दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में थीं और सिंधु ने यामागुची को हराया था।

सेमीफाइनल मैच से पहले सिंधु ने ग्रुप ए के सभी मैच में अपनी विपक्षियों को हराया था।

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने इससे पहले ही इंडिया ओपन सुपर सीरीज और कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

और पढ़ें: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा- विराट-अनुष्का को मीडिया का सामना करना ही होगा

Source : News Nation Bureau

badminton Dubai P. V. Sindhu dubai super series dubai super series finals bwf super series
Advertisment
Advertisment
Advertisment