बैडमिंटन: शानदार प्रदर्शन के दम पर एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

छठी सीड भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जकार्ता में खेली जा रही एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बैडमिंटन: शानदार प्रदर्शन के दम पर एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

लक्ष्य सेन (फाइल फोटो)

Advertisment

छठी सीड भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जकार्ता में खेली जा रही एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

लक्ष्य ने सेमीफाइनल में चौथी सीड इंडोनेशिया के इखसान लियोनाडरे इमानुएल रुमबे को 21-7, 21-14 से हराया। फाइनल में उनका सामना टॉप सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसरन से होगा।

थाईलैंड के खिलाड़ी ने तीसरी सीड चीन के यूपेंग बेई को 21-14, 21-12 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद लक्ष्य ने कहा, 'फाइनल में पहुंचना सुकून की बात है। मैं जिस तरह से खेल रहा हूं उससे खुश हूं। मेरी कोशिश अपने इसी प्रदर्शन को फाइनल में बरकरार रखने की है।'

लक्ष्य अपने करियर में थाईलैंड के खिलाड़ी से पहली बार भिडेंगे। फाइनल की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने उनका सामना पहले कभी नहीं किया है, लेकिन मेरी कोशिश होगी कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं।'

फाइनल का परिणाम चाहे जो हो, एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाले लक्ष्य इस बार अपने पदक का रंग बदल कर ही लौटेंगे।

और पढ़ेंः महिला हॉकी विश्व कप : पहले खिताब के लिए उतरेगी भारतीय टीम

Source : IANS

badminton Lakshya Sen asian junior championship reached in final
Advertisment
Advertisment
Advertisment