Advertisment

बैडमिंटन: इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचीं पीवी सिंधु, सायना नेहवाल बाहर

पांचवीं सीड सिंधु ने पहले दौर में आया ओहरी को 14-21, 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. सिंधु ने 59 मिनट में यह मैच जीता.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pv sindhu

पीवी सिंधु( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि सायना नेहवाल पहले ही दौर में बाहर हो गईं. पांचवीं सीड सिंधु ने पहले दौर में आया ओहरी को 14-21, 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. सिंधु ने 59 मिनट में यह मैच जीता. सिंधु पहले गेम में आया से हार गईं. लेकिन अगले गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की और 21-15 से दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरा गेम निर्णायक रहा, जहां सिंधु ने पहले तो 17-7 की विशाल बढ़त हासिल कर ली और फिर 21-11 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई ने ICC Award जीतने पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को दी बधाई

इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-20 आया के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-0 का कर लिया है. सिंधु पिछले सप्ताह ही मलेशिया मास्टर्स में आया को मात दे चुकी हैं. दूसरे दौर में सिंधु का सामना जापान की सयाका ताकाहाशी से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर में भारत की सायना नेहवाल को मात दी थी. ताकाहाशी के खिलाफ सिंधु का 4-2 का रिकॉर्ड है. वर्ल्ड नंबर-14 जापान की सयाका ताकाहाशी ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-11 सायना को 19-21, 21-13, 21-5 से पराजित किया. इस जीत के साथ ही ताकाहाशी ने सायना के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-4 का कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया को आई महेंद्र सिंह धोनी की याद

सायना की ताकाहाशी के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार है. भारतीय खिलाड़ी पिछले साल डेनमार्क ओपन और थाईलैंड ओपन में भी ताकहाशी से हार गई थी. ओलंपिक पदक विजेता सायना के लिए यह साल अब तक अच्छा नहीं रहा है. उन्हें पिछले सप्ताह ही मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पुरुष एकल में बी. साई प्रणीत भी पहले दौर में ही बाहर हो गए. आठवीं सीड चीन के शि यू कि ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणीत को 16-21 21-18 21-10 से हराया.

Source : IANS

badminton PV Sindhu Badminton News Saina Nehwal Indonesia Masters 2020 Indonesia Masters Indonesia Masters Badminton
Advertisment
Advertisment
Advertisment