बैडमिंटन: सायना नेहवाल और पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में, समीर बाहर

मारिन ने चीन की काई यान यान को 21-16, 21-18 से हराया. विश्व चैम्पियन सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pv sindhu

पीवी सिंधु( Photo Credit : न्यूज स्टेट लाइब्रेरी)

Advertisment

भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों-सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा हालांकि दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- तो क्या केएल राहुल की वजह से खत्म होगा शिखर धवन का करियर, यहां देखें गब्बर की प्रोफाइल

सायना ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को कड़े मुकाबले में 25-23, 21-12 से मात दी. 39 मिनट तक चले मैच में सायना को पहले गेम तो कड़ी मेहनत करनी पड़ी. दूसरे गेम में हालांकि वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहीं. अंतिम आठ में सायना ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन का सामना करेंगी.

ये भी पढ़ें- ISL 6: आज अपने घरेलू मैदान पर जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी बेंगलुरू एफसी

मारिन ने चीन की काई यान यान को 21-16, 21-18 से हराया. विश्व चैम्पियन सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस आसान से जीत के लिए सिंधु ने 34 मिनट की मेहनत की.

ये भी पढ़ें- ISL 6: अपने 100वें मैच में जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंची एफसी गोवा

क्वार्टर फाइनल में सिंधु के सामने चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग और दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून में से कोई एक खिलाड़ी हो सकती है. पुरुष एकल वर्ग में समीर का सफर दूसरे दौर में खत्म हो गया. समीर को मलेशिया के ली जिल जिया ने 21-19, 22-20 से हराया.

Source : IANS

Sports News badminton PV Sindhu Badminton News Saina Nehwal Malaysia Masters Badminton Malaysia Masters 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment