इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 से हारी साइना नेहवाल

साइना को चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सिर्फ 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-13 से पराजित कर किया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 से हारी साइना नेहवाल

साइना नेहवाल (फोटो: ANI)

Advertisment

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को एक बार चीनी खिलाड़ी खिलाड़ी के सामने फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

साइना नेहवाल रविवार को 3,50,000 डॉलर की ईनामी राशि वाले इंडोनेशिया मास्टर्स वर्ल्ड टूर सुपर 500 के फाइनल में हार गई।

साइना को चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सिर्फ 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-13 से पराजित कर किया।

मैच के शुरुआत से ही साइना पिछड़ती चली गई और पहले ब्रेक तक 3-11 से पिछड़ गईं। इस तरह उन्होंने पहला सेट 21-9 से गंवा दिया। वहीं दूसरे सेट में वर्ल्ड नंबर एक ने ब्रेक तक 11-5 की लीड ले ली और अंतत: साइना को दूसरे गेम में 21-13 से हरा दिया।

चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने अपना चौथा इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब हासिल किया है। पूरे टूर्नामेंट में साइना ने पी वी सिंधु समेत तीन टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया था।

इससे पहले शनिवार को साइना ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रातनाचोक इंतानोन को 49 मिनट चले मैच में 21-19, 21-19 से सीधे गेमों में हराया था।

साल 2017 में मलेशिया मास्टर्स जीतने के बाद साइना पिछले एक साल में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रही थीं लेकिन चीनी खिलाड़ी ताई जू यिंग के खिलाफ लगातार छठे हार को नहीं रोक सकीं।

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन: वर्ल्ड नं 1 को हराकर वोज्नियाकी ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

Source : News Nation Bureau

badminton Saina Nehwal Indonesia Masters Tai Tzu Ying chinese taipei indonesia masters final
Advertisment
Advertisment
Advertisment