भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डेनमार्क ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में श्रीकांत ने शनिवार को हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को मात दी।
आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में वोंग को 21-18, 21-17 से मात दी।
फाइनल मुकाबले में श्रीकांत का सामना अब दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में अपने हमवतन और शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सोन वान हो को मात देकर बड़ा उलटफेर किया।
ह्यून ने एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में सोन को 25-23, 18-21, 21-17 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
इससे पहले श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसन को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 14-21, 22-20, 21-7 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
और पढ़ें: ASIA CUP हॉकी: पाकिस्तान को 4-0 से हराकर भारत पहुंचा फाइनल में
HIGHLIGHTS
- पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में श्रीकांत ने शनिवार को हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को मात दी
- आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में वोंग को 21-18, 21-17 से हराया
Source : IANS