साल 2016 रियो ओलंपिक्स में भारत को मेडल दिलाने वाली पीवी सिंधु ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। सिंधु ने चीन की सुन यू को हरा कर चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु ने सुन यू को 21-11, 17-21 और 21-11 के स्कोर से मात दी।
रियो ओलंपिक के बाद सिंधु की ये पहली बड़ी जीत है। इससे पहले सेमीफाइनल में साउथ कोरिया सुंग जी ह्यूं को 11-21, 23-21 और 21-19 से हराया था।
पीवी सिंधु लगातार तीसरी साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं जिसमें से 2 बार उन्होंने जीत दर्ज की है।
साइना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु दूसरी भारतीय महिला हैं जिन्होंने चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया है।